विगत तिमाही में हिन्दी
कार्यशाला दिनांक २८ दिसम्बर २०१७ को केन्द्राध्यक्ष श्री आशीष पोतनीस [उप
महानिदेशक (अभि.)] की अध्यक्षता में आहुत की गयी इसमें राजभाषा क्रियान्वयन समिति
के सदस्यों के अतिरिक्त अधिकारीयों और
कर्मचारियों ने सक्रियता से भाग लिया | इस कार्यशाला को बहुउपयोगी बनाने के लिए
इसमें तीन विषय विशेषज्ञों के व्यख्यान आयोजित किये गये थे | सभी उपस्थित सदस्यों
ने इसका लाभ उठाया और चर्चा के माध्यम से अपनी दुविधा का समाधान पाया | विषय
विशेषज्ञ थे श्री अरविन्द गुप्ता प्राशासनिक अधिकारी, श्री संजय
गुप्ता अभि.सहयक और श्री मनोज दुबे अभि. सहायक |
यह दूरदर्शन भोपाल के सदस्यों के रचनात्मक सर्जन के निवेश का संकलन है I दूरदर्शन और आकाशवाणी अपने नियमित प्रसारण के माध्यम से हमारी राजभाषा हिंदी को देश के हर अंचल तक सुलभ करवाने के सबसे सशक्त माध्यम हैं. दूरदर्शन भोपाल अपनी इस जिम्मेदारी को अत्यंत सजगता से निर्वाह करता आ रहा है