शब्द निवेश

शब्द निवेश

यह दूरदर्शन भोपाल के सदस्यों के रचनात्मक सर्जन के निवेश का संकलन है I दूरदर्शन और आकाशवाणी अपने नियमित प्रसारण के माध्यम से हमारी राजभाषा हिंदी को देश के हर अंचल तक सुलभ करवाने के सबसे सशक्त माध्यम हैं. दूरदर्शन भोपाल अपनी इस जिम्मेदारी को अत्यंत सजगता से निर्वाह करता आ रहा है I

दूरदर्शन भोपाल अपनी स्थापना से ही प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस और हिंदी पखवाडा “हिंदी उत्सव “ की तरह हर्षो -उल्लास के साथ मनाता आ रहा है I विगत कुछ समय से, उनकी रचनात्मक  अभिव्यक्ति को एक मंच उपलब्ध करवाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी I

“शब्द निवेश” प्रथम प्रयास है, हमारे मध्य की हिंदी में रचना करने वाली प्रतिभाओं को एक माध्यम उपलब्ध करवाने का I  हम ह्रदय से आभारी हैं अपने अभिवाहक अधिकारीयों , हिंदी मर्मग्य मनीषियों का जिनके प्रेरणादायक सन्देश   हमे हमारे इस प्रथम प्रयास के लिए मिले I दूरदर्शन हिंदी एकांश आप सभी को विश्वास दिलाता है कि हम आप सभी के मार्गदर्शन में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं इसको सफल और लोकप्रिय बनाने में अर्पित करते रहेंगे  I

०४ अक्टूबर २०१७ को  ई पत्रिका “ शब्द निवेश “ के प्रथम अंक को लोकार्पित किया, आदरणीय आशीष पोतनीस उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी)/ केंद्र प्रमुख द्वारा , आदरणीया अनुराधा शंकर अपर महानिदेशक (प्रशासन) मध्य प्रदेश पुलिस  के मुख्य आतिथ्य में.
आगामी अंकों से हम अपने आकाशवाणी और दूरदर्शन के अन्य केन्द्रों के रचनाकारों की रचनाओ को भी अपनी पत्रिका में प्रकाशित करेंगे.  इसके लिए अपने  पहचान पत्र के साथ दोनों तरफ स्पेस छोड़ कर टाइप करी रचना प्रेषित करें, इसके साथ स्वरचित का अपने हस्ताक्षर से प्रमाणित करते हुए शपथपत्र भी भेंजे ,उनमे से चुनिन्दा का आगामी अंक में प्रकाशन किया जावेगा.

हमारा पता है :
हिंदी एकांश , दूरदर्शन केंद्र 
श्यामला हिल्स, भोपाल ४६२००२.      

हमे आशा ही नहीं अपितु विश्वास है  कि हमारे मध्य की प्रतिभाएं अपनी रचनाओ से हमारे “ शब्द निवेश “ को सम्रध करते जावेंगे.

( राजेंद्र कुमार बाजपेयी )
प्रभारी हिंदी अधिकारी