एक खूबसूरत सा काला चश्मा

 एक खूबसूरत सा 

काला चश्मा 


चेहरे पर सजाकर 

फोटो

 क्लिक करवाली 

उसने 

बाँये बैठे दोस्त ने कहा

 फोटो तो बड़ी शानदार है 

दाएं वाला बोल उठा 

बस फोटो ही तो शानदार आती है

 आगे के शब्द 

अनकहे बहुत कुछ बोल गए

 इसी फोटो ने 

बेचारी भाभी जी को 

बरसों पहले 

फांस लिया था .

ऐसी हंसी टिटौली 

एक चाय के टपरे पर

 और साथ में एक अनुत्तरित प्रश्न 

क्या करता होगा इन फोटों का...?

नाती पोतों के साथ खेलने की उम्र में 

यह कैसा शौक ?

अब भला इन्हें किसे भेजना है ?

सालों पहले 

एक तो बड़ी मुश्किल से फस पाई थी 

दूसरी की उम्मीद व्यर्थ है  मेरे भाई 

वह भी खिल खिलाकर हंस पड़ा

 कहने लगा मोबाइल में एक फोल्डर बना रहा हूं जिसमें अपने सिंगल फोटो 

सहेजता जाता हूं 

वाकई 

अपने ऊपर हंसने का माद्दा 

बिरले ही मिलता है 

उसने वह फोल्डर दिखाया 

जिसमें अजीब अजीब भाव भंगिमा वाले कई सिंगल फोटो  थे 

खिल खिलाते हुए बोला

दोस्त जीवन के रंगमंच का परदा

 जब गिरे तो 

मेरा  फोटो किसी को ढूँढना न पड़े.

इसीलिए मैं 

इन्हें स्वयम् ही 

सहेज लिया करता  हूं . 

इतनी गंभीर बात को 

वो कुछ इस timing से कह गया कि

हंसी का फव्वारा  फूट पड़ा 

जो धीरे-धीरे ..... 

आंसुओं में डूब गया ।



संजय गुप्ता, 
सहायक अभियंता एवं प्रभारी राजभाषा अधिकारी
दूरदर्शन केंद्र भोपाल