रहने जाएं किस बस्ती में

 रहने जाएं किस बस्ती में


आसमान से नफरत बरसी,
आग लगी है हर बस्ती में।
अरमानों की गठरी लादे,
रहने जाएं किस बस्ती में।
जब-जब हमने दिया जलाया,
जुल्म हवाओं ने है ढाया।
मन में ढलती सांझ लिए हम,
रहने जाएं किस बस्ती में।
खेतों कि उम्मीद जहां थी,
मीलों फैली रेत वहां है।
प्रेम के पंछी भूखों मरते,
कहने जाएं किस बस्ती में।
अपनों में वो बात कहाँ है,
ग़ैरों से आबाद जहां है।
घातों से विश्वास बचा कर,
रहने जाएं किस बस्ती में। 
धरती के टुकड़े-टुकड़े पर,
घर कितने आबाद हुए हैं।
धरती ही आबाद नहीं है,
रहने जाएं किस बस्ती में।

अनीता श्रीवास्तव


लेखिका का परिचय -

अनीता श्रीवास्तव
कवयित्री, कथाकार, व्यंग्यकार, मंच संचालक, पूर्व रेडियो एवम टी वी उद्घोषिका
पिता - स्मृति शेष रमेश चंद्र श्रीवास्तव
पति - श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव 

शिक्षा- एम एस सी (वनस्पति शास्त्र) ( बुंदेलखण्ड वि वि, झाँसी) 
बी एड ( बरकतुल्लाह वि वि भोपाल ) 
बी जे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल

200 से अधिक रचनाएँ विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशितl 

भास्कर मधुरिमा, देशबंधु, पत्रिका, इंदौर समाचार,सम्पर्क क्रांति, विज्ञान पत्रिका, सत्य की मशाल, संगिनी (कहानी, कविता,व्यंग्य) बच्चों का देश, नूतन कहानियाँ, साहित्य संस्कृति, उजाला मासिक ( बाल कविताएं) एवम व्यंग्य की राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी पत्रिकाओं व्यंग्य यात्रा, अट्ठहास, रंग चकल्लस,सहित विभिन्न अखबारों में लगातार रचनाएँ प्रकाशित l

कनाडा से प्रकाशित पाक्षिक वेब पत्रिका साहित्य कुंज  में नियमित लेखन l

कहानी धरती की छाती में ( भू- जल संरक्षण पर आधारित) एवम " पुरस्कार" (नशामुक्ति पर आधारित) आल इंडिया रेडियो से प्रकाशित l
काव्य पाठ का प्रसारणl वार्ता एवम रेडियो नाटक में प्रतिभाग l 
प्रकाशित कविता संग्रह जीवन वीणा ( अंजुमन प्रकाशन, प्रयागराज) 
 कहानी संग्रह *"तिड़क कर टूटना"* (सनातन प्रकाशन, जयपुर) 

बाल गीत संग्रह- *बंदर संग सेल्फी*
स्वयम का यू ट्यूब चैनल-
 शब्द वीणा
 ब्लॉग - बत्तोरानी

संप्रति

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,  टीकमगढ़, मध्यप्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक, जीवविज्ञान के पद पर सेवारत साथ ही लगातार लेखन में सक्रिय l