- श्री राम प्रसन्न शर्मा जी (उप निदेशक अभियांत्रिकी )
- श्री कृष्ण कुमार असाटी जी ( सहायक अभियंता)
- श्री बलि राम धुर्वे जी (सहायक)
दिनांक 30 अप्रैल 2024 को श्री राम प्रसन्न शर्मा जी (उप निदेशक अभियांत्रिकी ) श्री कृष्ण कुमार असाटी जी ( सहायक अभियंता) और श्री बलि राम धुर्वे जी (सहायक) के रिटायरमेंट के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में दूरदर्शन स्टाफ शामिल हुआ आयोजन का शुभारंभ के बाद मिथलेश कुमार सिंह ( सहायक अभियंता) और श्री जयभान सिंह ( एमटीएस) द्वारा श्री राम प्रसन्न शर्मा जी (उप निदेशक अभियांत्रिकी ) श्री कृष्ण कुमार असाटी जी ( सहायक अभियंता) और श्री बलि राम धुर्वे जी (सहायक) को पगड़ी पहनाई गई , श्री आशीष पोटनिस जी (केंद्र प्रमुख ) श्री जयंत श्रीवास्तव (कार्यक्रम प्रमुख) श्री अरुण जैन ( उप निदेशक अभियांत्रिकी) द्वारा श्री राम प्रसन्न शर्मा जी (उप निदेशक अभियांत्रिकी ) श्री कृष्ण कुमार असाटी जी ( सहायक अभियंता) और श्री बलि राम धुर्वे जी (सहायक) का सम्मान शाल एवं श्रीफल द्वारा किया गया उसके बाद इसके बाद श्री आशीष पोटनिस जी, श्री जयंत श्रीवास्तव और श्री अरुण जैन ने हार से श्री राम प्रसन्न शर्मा जी (उप निदेशक अभियांत्रिकी ) श्री कृष्ण कुमार असाटी जी ( सहायक अभियंता) और श्री बलि राम धुर्वे जी (सहायक) को सम्मानित किया उसके बाद उनको स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया इसके बाद श्रीमती तूलिका सक्सेना जी ने श्री असाटी की पत्नी को बुके से सम्मनित किया, श्रीमती मीना पीटर ने श्रीमती शर्मा को बुके से सम्मनित किया, श्रीमती शालिनी ने उनकी बेटी और बहु को सम्मानित किया श्रीमती मिनी थॉमस और श्रीमती सीमा सिंह ने श्रीमती धुर्वे को सम्मानित किया इसके बाद श्री आशीष पोटनीस, श्री जयंत श्रीवास्तव एवं अरुण जैन जी ने अपने विचार व्यक्त किए उसके बाद श्री श्री राम प्रसन्न शर्मा जी श्री कृष्ण कुमार असाटी जी और श्री बलि राम धुर्वे जी जी ने अपने विचार व्यक्त किए उसके बाद उनके पत्नी ने अपने विचार व्यक्त किए अंत में श्री तनवीर और ज़फ़र ने सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन श्री संजय गुप्ता द्वारा किया गया एवं पार्टी का आयोजन और व्यवस्था श्री तनवीर एवं श्री जफर द्वारा की गई साउंड व्यवस्था श्री अनिल बाथम श्री संजय मालवीय श्री प्रेम दास द्वारा की गई, विशेष सहयोग अशोक डोरवाल, बैठक व्यवस्था प्रॉपर्टी सेक्शन श्री गौतम प्रसाद की टीम ने की, सफाई व्यवस्था श्री के के बाथम जी की टीम ने सम्हाली अन्य साथियों ने भी सहयोग किया
रिपोर्ट एवं सभी तस्वीरें - तनवीर
30 अप्रैल 2024