केंद्र प्रमुख का द्वितीय संस्करण के प्रकाशन पर शुभकामना संदेश
प्रिय मित्रो,
शब्द निवेश के द्वितीय संस्करण के प्रकाशन पर सभी हिन्दी प्रेमियों का अभिवादन.
एक उत्कृष्ट इ - पत्रिका को साकार रूप देने के लिए प्रभारी हिंदी अधिकारी श्री बाजपाईजी एवं उनकीं टीम को बधाई. हिंदी के प्रसार प्रचार में डिजिटल प्लेटफार्म बहुत सकारत्मक रोल निभा सकते हैं और इसका ज्वलंत उदहारण हमारी शब्द निवेश पत्रिका.
250 कर्मचारियों वाले ऑफिस में प्रकाशित हुई इस पत्रिका को 5000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जो इस बात को साबित करता हैं की इस पत्रिका को पढनेवाले मात्र भोपाल और चंद ऑफिस के कर्मचारी ही नहीं बल्कि पाठको का दायरा उससे भी कही अधिक बढ़के हैं और ये संभव हो पाया हैं पत्रिका को डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने से.
में आशा करता हूँ की ये सिलसिला आगे भी इस तरह जारी रहेगा और हम सब मिलकर माँ सरस्वती के चरणों में अपनी रचना रुपी पुष्पों की भेट इसी तरह चढ़ाते रहेंगे.
शुभकामनाओ के साथ
भोपाल
08-01-2018
आशीष पोतनीस
उप महानिदेशक( अभियांत्रिकी)
दूरदर्शन केंद्र भोपाल