शब्द निवेश परिवार की ओर से आप सभी को नव वर्ष २०१८ की हार्दिक शुभकामनायें,
यह वर्ष आपके जीवन का श्रेष्ठतम हो कामना करता हूँ | राजभाषा पत्रिका ‘शब्द निवेश’
के प्रवेशांक को आशा से अधिक सफलता मिली , जिसके लिए निश्चित ही आप सभी का सहयोग
अभिनंदनीय है | प्रथम प्रयास को ६००० पाठक मिलना, पत्रिका में समायोजित साहित्य की
सभी विधाओं की विविधता से ही संभव हुआ है |
आप सभी को यह जानकर प्रसन्नता होगी की प्रसार भारती [ आकाशवाणी और दूरदर्शन ]
की ‘शब्द निवेश’ प्रथम ई पत्रिका है | राजभाषा हिन्दी न सिर्फ राजकाज की भाषा है
इसका हमरे राष्ट्र की एकता में विशिष्ट योगदान , यह एक संपर्क भाषा है जो काश्मीर
से कन्याकुमारी तक बोली और समझी जाति है | भारत के लोकप्रसारक : आकाशवाणी और
दूरदर्शन का हिन्दी के प्रचार प्रसार में बहुत ही अग्रणीय भूमिका रही है , हमारे
देश की ९० प्रतिशत जन्शाख्या तक पहुँच है आकाशवाणी और दूरदर्शन की |
साहित्य की हर विधा जैसे कविता, कहानी, आलेख, व्यंग्य, तकनिकी पत्र , संस्मरण
को इसमें समायोजित क्या गया है | शासकीय कार्यालय में उपयोग में आने वाले समस्त
अंग्रेजी शब्द को हिन्दी में जानने की लिए अंग्रेजी से हिन्दी शब्दकोष और माननीय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्र से आकाशवाणी के माध्यम से
की जा रही “मन की बात” को भी सब तक सुलभ करने में भी शब्द निवेश अपनी भूमिका निभा
रहा है |
समग्र प्रयास से हम इसको और व्रहद और उपयोगी बनाने के लिए संकल्पित हैं , इसके
लिए आप सभी के रचनात्मक सुझाव आमंत्रित हैं| मुझे आशा ही नहीं अपितु विश्वास है की
आप सभी का सतत सहयोग “शब्द निवेश” को आकाशवाणी और दूरदर्शन का प्रतिष्ठित प्रकाशन
बनावेंगे |
सादर
[राजेंद्र कुमार बाजपेयी]
प्रभारी हिन्दी अधिकारी