मेरा हज का सफ़र
mera haj ka safar
आदाब दोस्तो ये जानकारी उनके लिए भी है जो हज करना चाहते हैं और उनके लिए भी जो ये जानना चाहते हैं
की हज क्या है उसमे क्या किया जाता है कितने दिन का होता है कब होता है
मैं अल्लाह का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ कि मुझे 2010 में खुद के हज पर और 2015 में विदेश मंत्रालय की तरफ से अस्थायी प्रतिनियुक्ति पर हज यात्रा पर जाने का मौका मिला अपने हज के दौरान मैं हाजी था और मुझे इंतज़ाम के बारे में जानकारी कम थी और अस्थायी प्रतिनियुक्ति के वक्त मुझे बिल्डिंग वेलफेयर डिपार्टमेंट , Whatsapp application, Face book पेज , Haji accommodation locator application, और Toll free number के एडमिन की ज़िम्मेदारी दी गयी थी जिसको मैंने बखूबी निभाया हज 2015 में हुए दो हादसों के दौरान (भगदड़ और क्रेन गिरने का हादसा ) मुझे और मेरी टीम को चोबीसों घंटे जाग कर काम करना पड़ा . मुझे इंडियन हज मिशन के बारे में मालूम पड़ा कि भारत सरकार का विदेश मंत्रालय और हज कमिटी ऑफ इंडिया दोनों मिल कर भारत के लगभग 1 लाख 75 हज़ार हाजियों को कितने व्यवस्थित तरीके हज कराते हैं
की हज क्या है उसमे क्या किया जाता है कितने दिन का होता है कब होता है
मैं अल्लाह का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ कि मुझे 2010 में खुद के हज पर और 2015 में विदेश मंत्रालय की तरफ से अस्थायी प्रतिनियुक्ति पर हज यात्रा पर जाने का मौका मिला अपने हज के दौरान मैं हाजी था और मुझे इंतज़ाम के बारे में जानकारी कम थी और अस्थायी प्रतिनियुक्ति के वक्त मुझे बिल्डिंग वेलफेयर डिपार्टमेंट , Whatsapp application, Face book पेज , Haji accommodation locator application, और Toll free number के एडमिन की ज़िम्मेदारी दी गयी थी जिसको मैंने बखूबी निभाया हज 2015 में हुए दो हादसों के दौरान (भगदड़ और क्रेन गिरने का हादसा ) मुझे और मेरी टीम को चोबीसों घंटे जाग कर काम करना पड़ा . मुझे इंडियन हज मिशन के बारे में मालूम पड़ा कि भारत सरकार का विदेश मंत्रालय और हज कमिटी ऑफ इंडिया दोनों मिल कर भारत के लगभग 1 लाख 75 हज़ार हाजियों को कितने व्यवस्थित तरीके हज कराते हैं
उसके बाद 2017, 2018, 2019, 2022,2023 और 2024 में मुझे हज कमीटी इंडिया की तरफ से मास्टर हज ट्रेनर बनाया गया जिसके लिए मैंने ३ दिन की एक बड़ी ट्रेनिंग मुंबई जा कर ली और एक हज प्रेजेंटेशन हिन्दी में बना कर बड़ी स्क्रीन की मदद से भोपाल और आसपास के शहरों में जा कर हाजियों को हज की तकनीकी जानकारी दी उस जानकारी को कुछ शॉर्ट में मैं आपको आज बता रहा हूँ
हज भारतीय सरहदों के बाहर भारत सरकार द्वारा किए गए सबसे कठिन और सबसे बड़े तन्जीमी कामों में से एक है। एक देश में रह कर जितने मुख्तलिफ आबो हवा के इलाके हैं यहाँ , जितनी मुख्तलिफ ज़ुबाने हम बोलते हैं , जितने मुख्तलिफ खाने हम खाते हैं, जितनी सामाजिक आर्थिक रूप से भिन्नता यहाँ है लोगो में उतना दुनिया के किसी देश में नहीं है सऊदी सरकार के मानदंड के अनुसार देश में मुस्लिम आबादी में हर 10 लाख के लिए 1000 हाजियों का कोटा फिक्स किया गया है ।
2024 के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों की कुल संख्या:1 लाख 75 हज़ार 20(80 % एचसीओआई और 20 % पीटीओ)
एक हाजी के लिए हज की अवधि लगभग 40 दिन होती है 40 दिन में से 5 दिन का मुख्य हज मिना, मुज्दालिफा और अराफात में होता है और कम्पलीट हज मिशन लगभग 74 दिन का होता है
Embarkation Points of Haj 2023
श्रीनगर , रांची, गया, गुवाहाटी , इंदौर , भोपाल , मंगलोर , औरंगाबाद , वाराणसी ,जयपुर , नागपूर ,दिल्ली ,मुंबई , कोलकाता , बंगलोर , हैदराबाद , कोचीन , चेन्नई , अहमदाबाद , लखनऊ , कन्नूर , विजयवाड़ा अगरतला , कैलीकट
लगेज की जानकारी
खरीदने और उसे भरने से पहले सूटकेस / बैग dimention के बारे में पूछताछ करना बेहतर है।
75 x 55 x 28 = 158 cm - 2 suit case( 20 kg each )
एयरलाइन / हज मंत्रालय जगह की पेचीदगी की वजह से बड़े सामान की पाबंदगी कर सकता है। ज़्यादातर हाजी सूटकेस के लिए काला रंग चुनते हैं, इसलिए जल्दी ढूंढने के लिए अलग रंग का लेने की कोशिश करें। अगर मुमकिन नहीं है, तो कुछ रिबन / टैग लगाएं जिसे कुछ फुट दूर से देखा जा सकता है।
चप्पल, पानी की बोतल, Pocket कुरान, दुआ की किताबें और अन्य हल्के खाने के सामान (जैसे बिस्कुट / खुर्मे ) डालकर आप हरम में रहने के लिए बैग / कंधे बैग रखें बैग के लिए रस्सी और बैग के लिए लॉक भी रखिये
मुख्य आइटम: पुरुष -
- एहराम 2 sets
- पॉकेट कुरान या इलेक्ट्रॉनिक कुरान
- अलार्म घड़ी
- दुआ की किताब
- मोबाइल फोन चार्जर के साथ
- छोटा तौलिया
- पासपोर्ट और Emergency contact नंबरों की फोटोकॉपी
- (जेद्दाह हवाई अड्डे पर पासपोर्ट जमा कर लिया जाएगा।
- 2 पिन मल्टी प्लग
- छतरी
- धूप का चश्मा ( अगर नज़र का लगता हो तो वो डोरी सहित)
- 1 sandel और 2 जोड़ चप्पल
- पेन और नोटबुक महत्वपूर्ण चीज़ों लिखने के लिए ।
- पॉकेट चाकू और कैंची
- Ihram - बड़ी safety पिन Ihram – Pocket और कमर बेल्ट
- डस्ट मास्क क्योंकि धूल कभी भी उड़ने लगती है
- चमड़े के मोज़े हरम में मार्बेल पर बहुत चलना है
- सिर्फ सूती और हलके कपडे रखिये गर्मी बहुत ज्यादा होगी
Bathroom / Toiletrries बाथरूम / शौचालय
- नैल कटर
- मिसवाक / टूथब्रश और टूथपेस्ट
- पैरों के लिए वैसलीन
- टिशू पैकेट
- अवांछित बालों की सफाई के लिए रेज़र
- छोटी कैंची
- छोटा आइना
- धूप में अवरोधक Moisturizer
- हेयर ब्रश
- तौलिए
- एडियो के लिए हील बाम
- हेयर रेमोवेर और रेजर
Things required during Hajj days - (Mina, Arafat, Muzdallifah)
- मुसल्ला
- साबुन Bar unscented
- शैम्पू unscented
- चटाई
- Sleeping bag/sheet and Pillow
- कनक्रियों के लिए बैग
- 7 दानों की तस्बीह
- मुजदलिफा में रात के लिए हल्की जैकेट
- नज़र का चश्मा डोरी के साथ
- चप्पल के लिए लम्बी डोरी का छोटा झोला
- मेडिकल हिस्ट्री कार्ड ख़ास दवाएं पर्चे के साथ
Food Itemes
पानी / रस, सूखे फल / नट्स, बिस्कुट, (आपको जेद्दा हवाई अड्डे पर इंतजार करना पड़ सकता है और मक्का पहुंचने के लिए)
जो सामान ले जाना मना है सऊदी हुकूमत की जानिब से
अफ्यून , खशखश , चरस, मार्फीन , कोकीन, ज़हर, ज़हरीला सामान, हथियार , उनके हिस्से, बारूद, पटाखे, माचिस, लाइटर, आतिशबाज़ी का सामान, नंगी तस्वीरें, वीडियो cd या केसैट , क्रॉस या क्रॉस की शकल का कोइ सामान, खिलौना बंदूकें ,सऊदी हुकूमत या इस्लाम के खिलाफ लिटरेचर , सिगरेट की शक्ल की मिठाई , काले रंग की तस्बीह के दाने या कोइ भी चीज़ जो प्लास्टिक या कांच की बनी
जो सामान ले जाना मना है भारत सर्कार कस्टम डिपार्टमेंट की जानिब से
नशीली दवाएं, नशीला सामान जंगली जानवर , परिंदे, उनसे बना सामान, जैसे हाथी दांत , कस्तूरी, रेंगने वाले जानवर का चमड़ा, फर, शहतूत, अगर विदेशी मुद्रा ले जा रहे हैं तो वो कहाँ से मिली उसका सर्टिफिकट साथ रखें, 10000 तक indian currency ले जा सकते हैं (2000, 200, 50 नोट के भी alow ) जो कीमती सामान महंगा मोबाइल, घड़ी, ज़ेवर, लैपटॉप , ले जा रहे हैं उसकी एक लिस्ट साथ रखें उसको कस्टम अफसर से प्रमादित करा लें वापसी में काम आएगा,
विशेष
हैण्ड बैग में चाकू, छुरी, नेल कटर , कैंची, बैटरी बैंक, सेल, माचिस, लाइटर और कोइ नुकीली चीज़ ना रखिये इनको लगेज में डाल दीजिये .
घर से रवानगी
ज़रूरी दतस्तावेज़
1) हज कमेटी इंडिया का कन्फ़र्मेशन लेटर ( वेब साईट से डाउनलोड किया हुआ )
2) हज की जमा रकम की रसीदें
3) मेडिकल कार्ड जिसमे टीकों की जानकारी दर्ज है
हज हाउस में ठहरने के दौरान ज़रूरी काम
1) फ्लाइट के टाइम से 72 घंटे पहले या हज कमेटी के बताये वक़्त पर हज हाउस में रिपोर्ट करना है
2) अपना लगेज जमा करा के टैग हासिल कीजिये जो आपको सऊदी में एयरपोर्ट पर सामन वापस लेने में और गुम हो जाने पर इंश्योरेंस क्लेम में काम आएगा
3) हज हाउस में चल रहे ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लें
4) बताये गए वक्त पर अपना पासपोर्ट, जहाज़ का आने जाने का टिकट, सऊदी रियाल शिनाख्ती कार्ड, शिनाख्ती हाथ का कड़ा हासिल कर लें (उनकी एक फोटो कॉपी करा के अलग से मेहफ़ूज़ कर लें क्यूंकि इसमें आपका वीज़ा भी है जो मुअल्लिम के आदमी आपसे जमा करा लेंगे )
5) जाने का टिकट पासपोर्ट के साथ और आने का अलग से मेहफ़ूज़ कर लें
हज हाउस से एयरपोर्ट और जेद्दाह का सफर
फ्लाइट से 4 से 5 घंटे पहले हज कमेटी की बसें आपको एयर पोर्ट ले जाएंगी जब तक बस में सब हाजी नहीं बैठेंगे बस नहीं चलेगी
एयरपोर्ट पर पहुँच कर पासपोर्ट और जाने का टिकट और सामान के साथ इमिग्रेशन कराएं ,और जहाज़ में मुक़र्रर जगह पर बैठ जाएँ ,
हैंड बैग को मुक़र्रर जगह पर रख दें , पासपोर्ट को मेहफ़ूज़ कर लें ,
सीट बेल्ट बाँधने की हिदायत मिलते ही बाँध लें , जहाज़ उड़ने पर सीट बेल्ट खोल सकते हैं
5 से 6 घंटे में आप जेद्दाह पहुँच जाएंगे
जेद्दा एयरपोर्ट से मक्काः तक का सफर
एअरपोर्ट पर उतारते ही आपको पोलियो ड्रॉप्स दिए जायेंगे
अपना पासपोर्ट, आने का टिकट और मेडिकल टीके का कार्ड और भरा हुआ इमिग्रेशन कार्ड पासपोर्ट में रख कर हाथ में रखिये अब इन्ही दस्तावेज़ों की ज़रूरत है.
आपके हाथों की उंगिलयों के निशान लिए जाएंगे और हाथोंकी स्कैनिंग होगी और आपकी फोटो भी ली जाएगी
जहाज़ से उतर कर एयरपोर्ट से बाहर आने तक ३ घंटे का वक़्त लग सकता है
पूरी कार्यवाही होने के बाद आपको लगेज टोकन के ज़रिये अपना सामान हासिल करना है और बसों तक ले जाना है
बाहर निकलते वक़्त एक्सरे मशीन में हैण्ड बैग और हाथ का पूरा सामान डालना होगा इस लिए हाथ का पूरा सामान हैण्ड बैग में डालकर मशीन में डाल दीजीय उसका ख्याल रखिये गुम हो जाने का या बदलने का अंदेशा होता है.
सामान की कस्टम जांच करवाएं और मुक़र्रर बसों में बैठ जाएँ
अगर आपका सामान नहीं मिल रहा है तो फ़ौरन इंडियन हज मिशन के ऑफिस में राब्ता करें जो एयर एयरपोर्ट पर ही मौजूद है
आपको अपने हाथ का सामान कभी नहीं छोड़ना चाहिए और किसी अजनबियों द्वारा दिए गए किसी सामान को अपने सामान के साथ नहीं रखना चाहिए नहीं तो आप किसी बड़ी मुसीबत में फँस सकते हैं
एअरपोर्ट के बाहर मक्तूब उल उकला आपका पासपोर्ट जमा कर लेगा
Arrival Phase
At Moallim’s Office in Makkah
मोअल्लिम आपका ज़मज़म दे कर इस्तकबाल करेंगे
आपको खाने का पैकेट दिया जाएगा
पासपोर्ट जमा किये गए थे एयरपोर्ट पर वो मोअल्लिम के दफ्तर में जमा करा लिए जायेंगे
शिनाख्ती कार्ड और पीला Wristband दिया जाएगा जिसमे मकतब नंबर और मोअल्लिम का एड्रेस और उसका फ़ोन नंबर होगा
उसके बाद बसें आपके सामान समेत आपकी बिल्डिंग में ले जाएंगी
आपके कमरों तक आपको पहुंचा दिया जाएगा
Pre - Arrival Phase I
Green Category not for Haj 2022
इमारतों के बहुत ज़्यादा हटाने की वजह से मक्का (green category) में, हाजियों के लिए कम इमारतों उपलब्ध हैं।
मक्का एक पहाड़ी इलाक़ा है जो हरम के आसपास की ऊंचाई है।
Green category के लिए Transport facility available नहीं है। सिर्फ अज़ीज़िया और अन्य जगहोंके लिए उपलब्ध है या मार्कज़िया category के बाहर हाजियों के लिए
Green category के लिए दूरी हरम शरीफ की बाहरी परिधि (लगभग 400-500 मीटर आगे) से 1000 मीटर की दूरी तक है
याद रखिये इस बार ग्रीन केटेगरी में खाना पकाने की सहूलियत नहीं है इसलिए खाना पकाने का अशिया साथ न ले जाएँ
नंबर अरबी में
2 इसनेंन
3 सलासा
4 अरबा
5 खमसा
6 सित्ता
7 सबआ
8 समानिया
9 तिसआ
10 अशरा
मक्का में रिहाइश
कमरे की capacity 1 से 20 तक हो सकती है
मक्का में अज़ीज़िया श्रेणी में 12 हाजियों को एक तहारत खाना इस्तेमाल करने को मिलेगा , एक किचन 30 हाजियों को इस्तेमाल के लिए मिलेगी
मदीना में rooms के साथ ही ग्रीन श्रेणी में कोई रसोईघर नहीं है
सामान मानक आकार और आयामों का होना चाहिए। इसमें किसी भी खाद्य या ज्वलनशील आइटम नहीं होना चाहिए। डिब्बों, बाल्टी और पानी के डिब्बे को कड़ाई से बचा जाना चाहिए।
हरम शरीफ का दौरा करते समय सलाह
अपने emotion को contoll में रखें
सिविल पोशाक में पुलिस हो सकती है
किसी भी गैर मामूली हरकत पर हमेशा ध्यान दिया जाता है
हाजियों को जमीन पर गिरने वाली कोई चीज को छूना या नहीं उठाना चाहिए या जो उसके पास नहीं है
हाजियों को किसी भी कारण से पाक मस्जिदों में तैनात पुलिस या वालेंतिअर्स के साथ तर्क और झगड़े में नहीं पड़ना चाहिए।
हाजियों को हमेशा अपनी सैंडल / जूते रखने के लिए प्लास्टिक बैग लेना चाहिए।
बहुत ज्यादा नकद या महंगे सामानों से बचें; चोरों से सावधान रहना
मक्काह या मदीना के लिए सलाह
हाजियों को हमेशा अपना आई-कार्ड, identification bracelet , मेडिकल कार्ड और मोबाइल फोन साथ रखना चाहिए।
एंट्री गेट याद रखें; इसका रंग, नंबर और कालीन का रंग स्थान के रूप में याद रखिये
एंट्री गेट में रखा गया Indian Haj Mission के टास्क फोर्स स्टाफ, ‘INDIA ' लिखे हुए नीले जैकेट में पहने हुए हैं सभी गेटों पर हरम शरीफ के बाहर मौजूद हैं।
सड़कों को पार करते हुए हमेशा पहले बाएं और फिर दायें देखें
अज़ीज़िया में रहने वाले हाजी साहिबान बस रूट नंबर याद रखिये
जब आप बस या टेक्सी का सफ़र करते हैं हमेशा ख्वातीनों को आखिर में चढ़ने के लिए बोले की और उतरते वक़्त पहले उतरने के बोलिए
मदीना में रिहाइश
HCOI हाजियों को मस्जिद ए नबवी में ४० नमाज़ें पढने के लिए मदीना भेजता है
इमारतों को लाइसेंस contract के जरिये रखा जाता है और केवल उन इमारतों को लाइसेंस दिया जाता है, जो edilah Establishment के साथ रजिस्टर्ड होते हैं।
हज 2017 के लिए, सभी हजियों को मार्कज़िया में (हरम शरिफ से 350 मीटर तक) समायोजित किया जाएगा।
मदीना में कोई रसोई या खानपान सुविधा नहीं है मदीना में मार्कज़िया में कोई खाना पकाने की अनुमति नहीं है हाजी इमारतों के बाहर होटल और रेस्तरां से भोजन खरीद सकते हैं
अज़ीज़िया में ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट
low floor, three doors AC बसें हाजियों को मिलेंगी ;
अजीजिया और मर्कजिया से दूर के हाजियों को आते और जाते वक़्त अलग अलग पॉइंट्स से बसें मिलेंगी tunnel से पहले बसें बदलनी पड़ सकती हैं.
हाजियों को हिदायत दी जाती है की जुमे के दिन भीड़ से बचने के लिए वो जल्द आयें और असीर पढ़ कर वापस जाएँ
अगर वो इंशा पढ़ कर वापस जारहे हों तो खाने पीने की चीज़ें खरीद कर बस में बैठें
सऊदी हुकूमत बस का टाइम बदल सकती है
मिना प्रवास
मिना में इंडियन हज मिशन का दफ्तर
मीना में, भारतीय वाणिज्य दूतावास एक hospitol के साथ एक पूर्ण कालिक कार्यालय स्थापित करता है।
मीना में मकतब्स द्वारा नाश्ता और दो भोजन प्रदान किए जाएंगे।
मीना में हाजियों के आने से पहले भारतीय हज कार्यालय की स्थापना 7 जिला हिजा पर की जाती है और 14 जील हिजा के बंद होने पर सभी तीर्थयात्री मीना छोड़ देते हैं।
जगह की कमी; स्वच्छता बनाए रखना; स्वच्छ पानी और भोजन की उपलब्धता; तीर्थयात्रियों का एक बिंदु से दूसरे स्थान पर आंदोलन मीना में चिंता का प्रमुख मुद्दा है।
मिना यात्रा के लिए सामन की चेकलिस्ट
ज़रूरी दवाएं
सूखा खाने का सामान
एक जोड़ी एहराम
एक जोड़ी साफ़ लिबास
खेमे का नक्शा
खेमे का कार्ड
शिनाख्ती कार्ड स्टील
स्टील ब्रेसलेट
इ ब्रेसलेट
मिना के लिए रवानगी
मीना रवाना होने से पहले खेमे का नक्शा हिन्दुस्तानी हज ऑफिस की जानिब से ज़रूरी तौर पर हासिल कर लीजिये
मुअल्लिम की जानिब से अज्मीने हज को दिए जाने वाला खेमे का कार्ड हासिल कर के हिफाज़त से रखिये
आपमें से कुछ हाजियों ट्रेन से सफ़र करना है बाकियों को बस से सफ़र करना है जिनको ट्रेन से सफ़र करना है उनको ट्रेन का टिकिट पट्टे की शकल में दिया जाएगा
वो अलग अलग रंग के होंगे और उन पर अलग अलग नंबर लिखे होंगे
जो नंबर लिखा है उस नंबर के प्लेट फॉर्म पर आपको ट्रेन पकड़ना होगी
मीना रवानगी के लिए बस इन्तेजाम के बारे मोअल्लिम की जानिब से हिदायत पर संजीदगी से अमल कीजिये
नफिल नमाज़ अदा कीजिये और हज की तयारी कीजिये आप को एहराम बंधते ही आप पर एहराम की तमाम पाबंदियां शुरू हो जायेंगी.
हाजियों के लिए ज़रूरी है की हज का एहराम बाँधने के बाद मोअल्लिम का शिनाख्ती कार्ड पीला ब्रेसलेट और हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की जानिब से दिए गए शिनाखती कार्ड स्टील ब्रेसलेट और मीना का नकशा अपने पास हिफाज़त से रखिये
मोअल्लिम की जानिब से 8 ज़िल्हिज्जा की रात को ही मिना की तरफ रवानगी शुरू हो जाती है . बसें आपकी बिलडिंग पर आयेंगी और यह लाजिम है की आपको मुअल्लिम की बसों से ही रवाना होना है
मिना पहुँचने पर मुअल्लिम आपको आपके खेमे में ठहराएगा आप अपने खेमे में जगह पाकर अपना सामान वगैरह रख दीजिये खेमे के कार्ड का खुसूसी ख़याल से रखिये . खेमे से बाहर जाने पर इस कार्ड को अपने साथ रखिये वरना इस कार्ड के बगैर आपको खेमे में वापस आने नहीं दिया जाएगा
इंडियन हज मिशन का मिना में क्या काम है
सभी हाजियों को मुअल्लिम द्वारा ठीक से रुकने की जगह मिले इसकी देखरेख करना
मुअल्लिम द्वारा सभी हाजियों को ठीक तरह से ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी दी जा रही है या नहीं देखना
बीमार हाजियों की देखभाल करना
खोये हुए हाजियों को उनके खेमों में पहुँचाने में मदद करना
इंडियन कैम्प के नक़्शे प्रिंट करना और उनको बांटना
मिना में शहीद हुए हाजियों की formalities पूरी करना
जमारत टास्क बना कर हाजियों को क्या करना क्या नहीं समझाना और उनकी मदद करना
इंडियन हज मिशन का अराफात में दफ्तर
मिना-अराफात-मुजदलीफा-मीना movement अधिकांश हजियों के लिए मेट्रो ट्रेन से होगा। कुछ हाजी माशायर क्षेत्र में बस के माध्यम से जा सकते हैं
अराफात Ritual केवल एक दिन (9 वें जिला हिजाह 31 अगस्त से 2017 संबंधित) के लिए है।
अराफात में ऑफिस कैंप हाजियों के लिए मोललम द्वारा बनाई गई व्यवस्था की देखरेख करते है
जो हाजी रास्ता भूल जाते हैं उनको मदद करते है
अराफात के TANT में बाहरी लोगों के दिखने पर मुअल्लिम या IHO को रिपोर्ट कीजिये
कठिनाइयों से बचने के लिए जिससे हाजी अराफात से मुजदलीफा तक जल्दी पहुंचे.
मशायर के दिनों के लिए कुछ ज़रूरी बातें
एक्स्ट्रा चश्मा / चप्पल / दवाएं / मास्क रखें
रिचार्जिंग मुश्किल होगा मोबाइल फोन का विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करें (हज के दिनों के लिए पुराने टाइप का मोबाइल जिसकी बैटरी ज्यादा चलती हो रखिये )
मेट्रो ट्रेन टिकट खोना मत।
Pole नंबर और सड़क का नाम और मीना कैंप की संख्या याद रखें।
अधिक फल खाएं; खाने से पहले फलों को धो लें
मोल्लीम से खाना मिलेगा ही पक्का नहीं है कुछ सूखा खाना मक्काह से साथ ले जाए एक समय में एक समय पर सभी हजियों को पूरा करने के लिए मोलीम की रसोई छोटी है।
अस्वस्थ आउटलेट से भोजन से बचें
मीना में शुरू में जगह की कमी होगी अन्य सह-हजियों से परामर्श करें और सामान को व्यवस्थित करें और जगह बनाये ।
अराफात के movement के लिए मोलीम द्वारा प्रदान किए गए कार्यक्रम का पालन करें।
अराफात में
अपने कैंप को ठीक से पहचान लें और कैंप में रहें कैंप मत छोड़ो।
चैरिटी से भोजन न लें बासी होने से फ़ूड पोइसिंग का खतरा है
सूरज में खड़े रहने से बचें क्योंकि इससे dehydration हो सकता है।
liquids/juices नियमित रूप से लें।
मग़रिब के फ़ौरन बाद कैंप छोड़ने का प्रयास न करें
मुज्दलिफा में
आप जहाँ जगह मिले ठहर जाएँ
एक ही कवर के सदस्य हर समय एक साथ जगह रुक सकते हैं
commen बाथरूम पर लिखे नंबर से जगह की पहचान करें
जमरात स्टेशन (मीना स्टेशन नं 3) तक लौटने के लिए मेट्रो ट्रेन लें
आपके साथ न्यूनतम सामान लें
ज़रूरी बाते
रमी के लिए जाते वक़्त कोइ और सामान जैसे छतरी, बड़ा बैग, साथ ना ले जाएँ
रमी करने जाते वक़्त भीड़ में कपि चीज़ गिर जाए तो उसको उठाने के लिए ना झुकिये आप दब सकते हैं
धुप से बचने के लिए shad वाले रास्ते से जाएँ और वापसी के लिए उस तरफ से आयें जिस तरफ से आपका खेमा पड़ता हो
आपको वापसी में लम्बे रास्ते से आना पड़ सकता है शोर्ट कट से बचिए वहां भीड़ हो सकती है
दुपहिया वाहनों में लिफ्ट लेने से बचें
जमारात और हरम के बीच आने के लिए SAPTCO बसों का उपयोग करें।
बुज़ुर्ग और दुर्बल हाजी और हज्जन अपना वकील किसी और को बना कर उनसे रमी करा सकते हैं
सऊदी सरकार ने हाजियों को 13 वीं ज़िल हिजा तक रहने की अनुमति दी है।
बुज़ुर्ग और दुर्बल हाजी और अन्य रुकने को तैयार हज्जन मीना में 13 वीं zh तक रह सकती हैं और मक्का में अपनी इमारतों में लौटने के लिए परिवहन सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।
कोई भी हाजी जिसने अपना I-Card खो दिया था I-Card भारतीय हज कार्यालय से मुद्रित एक डुप्लिकेट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
सिम कार्ड
Local Saudi Norms- Immigration Control Number /Border Control Number (इमिग्रेशन फॉर्म स्टिकर नंबर) और साथ ही फिंगरप्रिंटिंग सिम कार्ड की खरीद और activation के लिए अनिवार्य है।
भारतीय हज मिशन, सऊदी दूरसंचार कंपनियों को शाखा कार्यालयों के साथ-साथ कुछ भवनों में अपने कियोस्क स्थापित करने के लिए अनुरोध करके सिम कार्डों की खरीद और सक्रियण के लिए हाजियों की सुविधा प्रदान करेगा।
हाजी इन कियोस्क या बाहरी खुदरा दुकानों से खरीद सकते हैं।
सिम कार्ड खरीदने के लिए हजिस भी खड़े हो सकते हैं हज 2016 में, दूरसंचार कंपनियों की तकनीकी समस्या के कारण सिम कार्ड सक्रिय करने में कुछ कठिनाइयों का सामना किया गया था।
हजियों को धैर्य का प्रयोग करने की आवश्यकता है
कुछ ज़रूरी आंकड़े
मशायर एरिया में मेट्रो ट्रेन सुविधा का लाभ उठाने के लिए भारतीय हाजियों को ट्रेन के टिकटों का वितरण (हज 2017 में, मेट्रो ट्रेन टिकट 65,000 HCOI हाजियों को वितरित किया गया था और शेष 35,000 बसों की सुविधा प्रदान की गई थी)
मक्का और मदीना में तीर्थयात्रियों (रिमोट चेक-इन) के लिए बैगेज की सिटी चेक-इन
सभी एयरलाइंस फ़ेरी उड़ानों द्वारा हर हाजी को ज़मज़म दिया जाता है।
सभी 400 बिलडिंग और ब्रांच ऑफिस / डिस्पेंसरी, 2000 मैप्स और मक्का, मदीना, मीना और अराफात के 50000 पॉकेट मैप्स में साइन बोर्ड
हज अवधि के बाद HCOI और PTO के हाजियों की शिकायतों का सर्वे (2016 में, HCOI 18,312 और पीटीओ 6,532)
दैनिक हज बुलेटिन (यूट्यूब पर अपलोड)
हज फिल्म (यूट्यूब / सीजीआई वेबसाइट पर / ऑन-इन-फ्लाईट / ट्रेनिंग सैशन इन इंडिया)।
Mobile Application:
Indian Haji Information System: with more features like information regarding Khadimul Hujjaj, information of the Co-pilgrims in a cover.
Emergency alert system
Complaint registration system:
Complaint tracking system:
PTO Haji Information
Local Indian Hajis Registration
Misc. Information
WhatsApp service for pilgrims
Web based Pilgrims’ location finder system
मक्काह और मदीना शरीफ में रहते वक़्त हाजियों को सलाह
- हाजियों को सलाह दीजाती है की वो कमरे से बाहर जाते वक़्त मोबाइल फ़ोन हमेशा साथ रखें
- रास्ते में पडी हुयी कोइ चीज़ न उठायें जो उनकी न हो
- किसी तरह के सामूहिक प्रदर्शन या विरोध में हिस्सा न लें
- किसी भी तरह का litrature न बाटिये
- मक्काह मुकर्रमा पहुँचते ही उम्र करने से पहले अपनी बिलडिंग की निशानी याद कर लें नहीं तो गुमने का अंदेशा है
- बिलडिंग से हरम शरीफ जाने और आने की रोड याद कर लें .
- हरम शरीफ के किस gate से आप enter हुए हैं याद कर लें उसी से बहार निकलें
- वेस्टर्न स्टाइल टॉयलेट्स का इस्तेमाल सीख लें
- लिफ्ट का इस्तेमाल सीख लीजिये
- सऊदी अरबिया में ट्राफिक बाएं की जगह दायें हाथ पर चलता है इस बात का ख्याल रखिये नहीं तो एक्सीडेंट हो सकता है
- किसी अजनबी शख्स को अपने रूम में न आने जाने दीजिये , आपके साथी हाजियों की कोइ चीज़ चोरी हो जाने या कोइ चीज़ गम हो जाने पर वो इसका दोषी आपको ठहरा सकते हैं.
- टेक्सी में अकेले सफ़र ना कीजिये आपकी कीमती सामान या पैसा चोरी हो सकता है
- अपनी नज़दीकी ब्रांच ऑफिस के बारे में पता लगा कर रखिये ज़रूरत पड़ने पर काम आयेगा
- ज़रूरी फ़ोन नंबर्स को हमेशा नोट करके साथ रखियेऔर एक कॉपी अपने रूम में रखिये.
- अपने सारे ज़रूरी कागज़ात जैसे पासपोर्ट वगैरह की कॉपी का एक सेट अपने रिश्तेदारों को इंडिया में दे कर जाएँ .
- हमेशा एक छोटा कैर्री बैग साथ रखिये जिसमे आपका नाम कवर नंबर, पासपोर्ट नंबर, आपका मोबाइल नंबर, आपकी बिलडिंग का एड्रेस और रूम नंबर लिखा होना चाहिए
- इत्मीनान रखिये और किसी की बात का रिएक्शन ना दीजिये जिससे बात आगे बढे और लडाई झगडे तक पहुंचे
- MERS AUR CORONA VIRUS सऊदी अरबिया में फैल सकता है इस लिए हमेशा हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धो लें.
हिन्दुस्तानी हज दफ्तर (INDIAN HAJ OFFICE) MAKKAH MUKARRAMA
कार्यरत विभाग
1. कोआर्डिनेशन सेल
2. जनरल वेल्फैर सेक्शन
3. बिलडिंग वेल्फैर सेक्शन
4. मदीना मुनव्वरा मूवमेंट सेल
5. Computerised इनफार्मेशन सेंटर
6. Computerised रिजर्वेशन टर्मिनल
7. टास्क फोर्स
8. गुमशुदा बेगज सेक्शन
9. ब्रांच offices
10. Main hospitol
11. ब्रांच dispensories
12. मोबाइल टीम
13. एम्बुलेंस सर्विस
14. व्हील चेयर सर्विस ( कमज़ोर हाजियों के लिए )
mera haj ka safar
इंडियन हज मिशन और हज कमेटी ऑफ़ इंडिया से राब्ते के लिए
Indian haj mission फेसबुक पेज के ज़रिये
Whatsap पर
00966-553646966
टोल फ्री नंबर पर
8002477786
App पर
Indian Haji Information System
Web site
https://hajcommittee.gov.in/
http://cgijeddah.mkcl.org/
https://youtu.be/c3EN5IR_cuE
Tanweer Ahmed Khan
Mobile / Wapp 9826296405
email ID : tanu341@gmail.com