स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

दिनांक 27 सितंबर 24 को दूरदर्शन केंद्र भोपाल में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया . इस शिविर का मुख्य उद्देश्य हमारे सफाई मित्रों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना था . सबसे पहले दूरदर्शन और आकाशवाणी के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण से शिविर की शुरुआत हुई . तत्पश्चात लगभग 200 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया , इसमें लगभग 30% महिलाएं भी शामिल हुई. शिविर में रक्तचाप, डायबिटीज , दांतों की जांच , ह्रदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र परीक्षण और ई. सी. जी. जैसी सुविधाएं अपोलो सेज हॉस्पिटल के द्वारा लायंस क्लब भोपाल के माध्यम से मिली . शिविर में लायंस क्लब भोपाल के अध्यक्ष डॉक्टर नालोक बनर्जी , अस्पताल के कॉर्पोरेट मैनेजर व दूरदर्शन भोपाल के कार्यालय प्रमुख श्री आशीष पोतनिस ने शिविर की उपयोगिता पर अपने विचार भी व्यक्त किए.


फोटो क्रेडिट -  श्री तनवीर अहमद खान