शब्द निवेश में
प्रकाशन हेतु रचनाकारों को आवश्यक निर्देश-
- रचना स्वरचित होना अनिवार्य है,एवं रचना पर किसी के द्वारा किये दावे के लिए रचनाकार स्वयं उत्तरदायी होंगे.
- रचना मर्यादित हो और उससे किसी वर्ग/धर्म को ठेस न पहुंचे
- विशुद्ध राजनीतिक रचनाएँ प्रतिबंधित होगी.
- रचनाये दोनों तरफ स्पेस देकर टाइप की गइ हो.
- जिन रचनाओं को संपादन मंडल प्रकाशन योग्य मानेगा वही प्रकाशित की जावेगी.सम्पादक मंडल का निर्णय अंतिम और बंधन कारी होगा.
- पत्रिका का अगला अंक नव वर्ष पर प्रकाशित किया जायेगा,इसके लिये रचनाएँ १५ दिसम्बर तक ही स्वीकार की जायेंगी.अपनी रचनाएँ हिंदी एकांश सहायक श्री रामटेके जी को किसी भी कार्यदिवस में दी जा सकती है.
- पत्रिका पर आपके सुझाव आमंत्रित हैं.